बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, जलाया पुतला

0
212

-हो रही कटौती एवं शिकायत की अनदेखी का हुआ विरोध 
बक्सर खबर। बिजली विभाग के खिलाफ बुधवार को युवा नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही विभाग के सहायक अभियंता का पुतला जलाया गया। मीडिया से बात करते हुए गिट्टू तिवारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग की मनमानी से आम जनमानस काफी परेशान है। शहर के कई मुहल्लों का तार खराब है। लेकिन, शिकायत के बाद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा। महिनों से कई समस्याएं पड़ी है। अधिकारी उसकी तरफ ध्यान नहीं देते।

तिवारी ने कहा यह विभाग हमेशा से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है। और उसकी आदत जा नहीं रही। इसी वजह से हम काम को लटकाया जाता है। लोग दूर दूर से इस गर्मी में आते हैं। लेकिन, उनकी समस्या जस की तस है। इसके खिलाफ एक माह का समय दिया जा रहा है। अगर अधिकारी नहीं चेते तो उनके खिलाफ प्रदर्शन होगा। उन्होंने प्रीपेड मीटर पर भी सवाल खड़े किए और कहा विभाग लोगों को लूट रहा है। इस दौरान निशिकान्त पान्डेय, शिवम ठाकुर, छोटु राय, अभिषेक तिवारी, चितरंजन ओझा, मनिष ओझा एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here