खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पंचायत स्तर पर होगा छापामार दल का गठन

0
375

– संलिप्त बिक्रेताओं पर होगी कठोर कार्रवाई – डीएम
-जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
बक्सर खबर। खरीफ फसल की खेती का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में रासायनिक खाद की किल्लत नहीं हो। उसका वितरण एवं बिक्री पारदर्शी ढंग से करने के लिए जिला निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई। जिसमें विद्या भारतीय जिला परिषद अध्यक्ष, डीएम अमन समीर, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा व कृषि पदाधिकारी उपस्थित हुए। सबने यह निर्णय लिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पंचायत स्तर पर छापामार दल बने। सभी दुकानदारों का नंबर जारी हो।

कम आवंटन पर उठे सवाल, डीएम ने कहा भेजी जाए डिमांड
बक्सर खबर। बैठक के दौरान डीएम के पूछने पर कृषि पदाधिकारी ने बताया खरीफ मौसम में राज्य स्तर से यूरिया 25000 मै.टन तथा डीएपी 7000 मै.टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसको लेकर डुमरांव के विधायक ने सवाल उठाए। रवि फसल के मौसम में किल्लत देखी जा चुकी है। यहां और आवंटन की जरुरत है। जिसको देखते हुए डीएम ने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिले के लिए यूरिया 35000 मै.टन तथा डीएपी 10000 मैटन की आपूर्ति करने हेतु राज्य स्तर से पत्राचार किया जाय।

विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि खरीफ मौसम में उर्वरक की घोर किल्लत की समस्या हो जाती है। जिससे किसान एमआरपी से अधिक मूल्य पर उर्वरक क्रय करने हेतु विवश हो जाते हैं। किल्लत के समय अधिकांश रिटेलर उर्वरक की उपलब्धता के बावजूद दुकान बंद कर गायब हो जाते हैं। जिससे किसानों को उर्वरक आपूर्ति में परेशानी होती है। इससे निजात हेतु विधानसभा वार थोक एवं खुदरा उर्वरक बिक्रेता, पैक्स एवं सहयोग समिति के मालिक का नाम एवं दूरभाष संख्या उपलब्ध कराया जाय। ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी किसानों की सहायता हेतु उर्वरक बिक्रेताओं के संपर्क में रहें। जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती ने भी कहा प्रत्येक प्रखंड का पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिले। जिससे परेशानी नहीं हो।

दुकान बंद रखने वालों के रद्दा होंगे लाइसेंस
बक्सर खबर। बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष व डुमरांव विधायक द्वारा दुकाने बंद करने तथा कालाबाजारी की शिकायत पर डीएम ने कृषि विभाग को निर्देश दिया। खुदारा से लेकर थोक विक्रेता तक की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। कृषि कार्य के वक्त दुकान बंद रखने वालों के लाइसेंस रद्द किए जाए। लाइसेंस की आड़ में गलत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिला स्तर पर उर्वरक निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया।

जिले में पहुंचने वाली है 1625.96 मै.टन खाद
बक्सर खबर। बैठक में बताया गया किसानों को समय से खाद मिले। इसके लिए दो दिनों के अंदर जिले में पहली खेप पहुंचने वाली है। प्राप्त सूचना के अनुसार गुजरात फर्टिलाईजर एण्ड केमिकल्स लिमिटेड का यूरिया 395.46 मै.टन, अमोनियम सल्फेट 770.450 मै.टन तथा एनपीके(20.20.0.13) 460.05 मै टन पहुंचेगा। जिसका वितरण फसल आच्छादन के आधार पर प्रखंडवार उपआवंटित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here