व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
बक्सर खबर। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाने वाला है। जो 12 से 14 जून तक जारी रहेगा। इस बार का विशेष अभियान नाथ घाट से लेकर ज्योति चौक तक चलेगा। साथ ही साथ व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज होगी। पूरे अभियान के दौरान इसकी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया है। इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने शुक्रवार को एक पत्र नगर थाने को भेजा है। पत्र में कहा गया है, जिलाधिकारी के निर्देश पर 13 एवं 14 को वैसी दुकानों को हटाया जाना है। जिनका निर्माण नगर परिषद के द्वारा अस्थाई तौर पर किया गया था।
साथ ही कुछ ऐसी भी दुकानें हैं। जिनकी लीज की अवधि पूरी हो चुकी है।उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी है। इस दौरान अगर किसी ने व्यवधान पैदा किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों को चिहि्नत कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पुरान बस स्टैंड के पास अनेक दुकानें बन गई हैं। जिनका निर्माण वैध तरीके से नहीं हुआ। उनके अनुबंध की समीक्षा होगी। यह सूचनात्मक खबर आपकी जानकारी के लिए है। अगर किसी ने नाथ घाट से लेकर ज्योति चौक बगैर अनुमति के सड़क किनारे दुकान खोल रही है। तो वे लोग स्वयं हट जाए। अन्यथा अभियान के दौरान उनका नुकसान हो सकता है।