चौसा में जलाया गया विश्व व्यापार संगठन का पुतला

1
130

-राष्ट्रीय मजदूर महासंघ के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। राष्ट्रीय मजदूर महासंघ के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार काका के आह्वान पर चौसा में शनिवार को विश्व व्यापार संगठन का पुतला जलाया गया। इसमें शामिल किसान आशीष राय, सूर्य प्रताप राय, किशन कुमार ,हीरा राजभर ,भानु प्रताप राय अन्य लोगों ने डब्लूटीओ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। डब्लूटीओ भगावों किसान बचाओ की आवाज बुलंद की गई। संघ के सदस्यों ने बीडीओ मो.असलम को ज्ञापन भी सौंपा । उनका कहना था हम नहीं चाहते हैं कि हमारा देश भारत किसान विरोधी इस डब्लूटीओ का सदस्य रहे। क्योकि इसका निर्णय भारतीय किसान के हित में आज तक नहीं रहा है। किसानों का मानना है कि जब से भारत इस संगठन में शामिल हुआ है।

तब से ही भारतीय किसानों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। भारत को इस संगठन से बाहर आना होगा। नहीं तो अब देश के किसान प्रखण्ड से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करेंगे। बिहार इकाई के प्रदेश युवा अध्यक्ष राज प्रकाश राय ने बताया कि भारत सरकार ने जब विश्व व्यापार संगठन का हिस्सा बनने का निर्णय लिया था तो उसने देश के किसानों से यह वादा किया था कि इससे किसानों को बहुत लाभ होगा और किसानों को एक बड़ा बाजार मिलेगा जिससे वह अपने उत्पादों को विदेशों तक बेच पाएंगे जिससे कि उनकी आमदनी में इजाफा होगा। परंतु आज 27 वर्षों के बाद भी हिंदुस्तान के किसानों के हाथ केवल मायूसी ही लगी है। अनेक कारण हैं जिसके लिए इसका सभी को विरोध करना चाहिए।

1 COMMENT

  1. WTO की नीतियों में भारतीय किसानों को कहां दिक्कतें आ रही हैं इस बात का सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी यदि समस्या बनी हुई है तो आम चुनावों में किसानों को चाहिए था कि इस को मुद्दा बनाएं, जो किसान नही है उन्हें भी अपनी समस्या बताएं, ताकि वो आपके अनुकूल सरकार निर्माण में सहायक हों, अभी भी वक्त है, चूंकि आप देशव्यापी संगठन हैं तो आगामी किसी भी चुनावों में अपने अनुसार सरकार का निर्माण करें, और सुखी खुशहाल हो जाइए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here