‌‌‌चिलबिला के शुभम चौबे बने यूपी में सब इंस्पेक्टर

0
1100

-एक माह में दो सरकारी नौकरी पाने वाला नौजवान
बक्सर खबर। अगर आपके अंदर प्रतिभा है तो आपको सफलता जरुर मिलती है। जरुरी नहीं की आप बहुत उंचाई पर पहुंचे। लेकिन, जितना परिश्रम आप करते हैं। उसके अनुरुप सफलता मिलती है। क्योंकि परिश्रम का फल बेकरा नहीं जाता। ऐसा ही कर दिखाया है इटाढ़ी थाना के चिलबिला गांव निवासी होनहार युवक शुभम कुमार चौबे ने। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सब इंस्पेक्टर बहाली की सूची में उनका नाम भी 1235 वे नंबर पर दर्ज है। उनकी इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।

शुभम की शिक्षा बक्सर से ही पूरी हुई है। उनका परिवार शहर के बाइपास रोड में स्थित काली मंदिर के पास रहता है। उनके भाई धीरज बताते हैं। अभी हाल में ही 30 मई को उनका चयन भारतीय डाक सेवा में बतौर कलर्क हुआ था। हालांकि उनकी तैनाती कर्नाटक के गुड्डूर में हुई है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही वहां योगदान भी कर लिया है। लेकिन, इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब इंस्पेक्टर चयन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उन्होंने अब यूपी पुलिस में जाना तय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here