-देर रात तक बाइपास रोड में दिखा जाम का नजारा
बक्सर खबर। मां काली बक्सर नगर, के नाम से मशहूर बड़ी काली मंदिर सोहनी पट्टी में सोमवार को वार्षिक पूजा संपन्न हुई। ज्येष्ठ मास की चतुर्थी तिथि को यहां सालाना पूजन होता है। इसको लेकर मातांओं ने उनकी विधिवत पूजा की। हर घर में मां की पूजा होती है। क्षाक चढ़ाकर उनकी विशेष आराधना की जाती है। सोमवार को इस पूजा के दौरान मंदिर की भव्य सजावट की गई थी।
शाम में छप्पन भोग व महा आरती का आयोजन किया गया। हालांकि पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव अशोक सर्राफ व कोषाध्यक्ष शिवजी खेमका व पूरी टीम ने एक दिन पहले पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली थी। यहां तस्वीरों में आप मां की पूजा को देख सकते हैं। हालांकि वार्षिक पूजा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने के कारण बाइपास रोड में जाम की स्थिति बनी रही। सोशल मीडिया पर इसके लिए प्रशासन की लोगों ने जमकर आलोचना की।