विधायकों ने लगाया पुलिस पर आरोप, सहजता से दर्ज नहीं होता एससी एसटी का केस

0
583

-एससी एसटी सतर्कता समिति की बैठक में उठे जन कल्याण के मामले
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को अनु0 जाति एवं अनु0जनजाति जिला सतकर्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एस0सी0/एस0टी0 संबंधित केस दर्ज करने में शिथिलता नहीं बरतें। बैठक में राजपुर एवं डुमरांव के विधायक द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्षों के द्वारा अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार अधिनियिम के अन्तर्गत केस दर्ज करने में असहयोग किया जात है। हमलोग के हस्तक्षेप के बाद थाने में केस दर्ज किया जाता है। इस संबध में विशेष ध्यान देने की आवश्कयकता है।

जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वर्ष 2019-20 में लंबित मामलों को पुलिस अधीक्षक से प्रस्ताव प्राप्त कर विशेष लोक अभियोजक से समझौता रिर्पोट प्राप्त कर भुगतान की स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में समिति के सदस्य लैला थॉमस द्वारा माँग किया गया कि महादलित बस्ती लक्ष्मीपुर बक्सर में चापाकल लगाया जाए। डीएम ने कहा आप आवेदन दें संबंधित विभाग से कार्य पूर्ण कराया जाएगा। दोनों विधायकों ने बताया कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में बरसात में आना जाना मुश्किल हो जायेगा। वहां सड़क का निर्माण कराया जाए।

बैठक में शामिल एससीएसटी सतर्कता टीम के सदस्य व पदाधिकारी

डीएम ने विगत वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित लंबित सभी मामलों का 15 दिनों के अंदर विशेष लोक अभियोजक से समझौता संधि से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर सभी मामलें का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मामलों में आरोप पत्र ससमय दाखिल किया जाना चाहिए। कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभाग से आवंटन प्राप्त कर सभी लंबित मामलों में मुआवजा भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसपी नीरज सिंह, विशेष लोक अभियोजक, थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति, लैला थॉमस, मिथिलेश कुमार राम, पारस नाथ चौधरी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here