-संबोधन में कहा सामाजिक कुरीतियों और शराब से होने वाले नुकसान से लोगों को कराएं अवगत
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रदेश भर के जन प्रतिनिधियों से मुखातिब थे। ऑनलाइन माध्यम से उनके संदेश को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर प्रसारित किया गया। इस दौरान जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां जिला परिषद अध्यक्ष विद्याभारती व जिलाधिकारी अमन समीर ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने जब संवाद शुरू किया तो उन्होंने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा पंचायत स्तर पर अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। आप लोग उनका क्रियान्वयन मनोयोग से करें।
उन्होंने कहा समाज में नशाबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु लोगों की सहभागिता आवश्यक है। राज्य के सभी घरों में इस बात को पहुंचाया जाए कि शराब कितनी बुरी चीज है। ग्राम स्वराज एवं स्वच्छता दोनों ही बापू के चिंतन के प्रमुख बिंदु थे। मुख्यमंत्री के द्वारा शराबबंदी पर विस्तृत चर्चा की और जीविका के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सतत जीविकोपार्जन की योजना से महिलाओं में खुशहाली आई है। कार्यक्रम के दौरान अनेक जिला परिषद सदस्य, डीडीसी महेन्द्र पाल व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।