-भारत बंद व विरोध को देखते हुए लिया गया निर्णय
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने 20 जून को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासनिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार पहली से लेकर टेन प्लस टू तक के विद्यालय एवं सभी कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश निर्गत किया है। जिलाधिकारी से ने इसका निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।
उनके द्वारा रविवार की देर शाम इसका लिखित आदेश जारी कर दिया गया। शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में पूछने पर मीडिया से कहा कि 22 जून से सभी विद्यालय पूर्व निर्धारित समय से खुलेंगे। वैसे पूर्व से गर्मी की छुटि्टयां चल रहीं थी। 20 जून से सरकारी विद्यालय खुलने वाले थे। लेकिन, इस बीच अग्निवीर योजना को लेकर जारी विरोध के कारण यह आदेश जारी किया गया है।