– 19 लोगों को भेजा गया जेल, 105 लोगों पर 107 का नोटिस जारी
बक्सर खबर। बिहार बंद के दौरान अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों ने शनिवार को नावानगर थाना क्षेत्र में पुलिस के ऊपर पथराव किया। उपद्रवियों को खदेड़ रही पुलिस आगे निकल गई तो पीछे से कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। ताजा जानकारी के अनुसार नावानगर थाना में इस मामले को लेकर 60 नामजद समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घटना के बाद शनिवार की देर रात तक चली पुलिस कार्रवाई में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर पुलिस पदाधिकारियों ने बताया रविवार को सभी लोग जेल भेज दिए गए। यह लोग भटौली, जितवाडिह, अमीरपुर एवं रूपसागर गांव के लोग हैं। पुलिस की विशेष नजर डुमरांव अनुमंडल पर है। क्योंकि इस क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन का सिलसिला कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है।