-सोशल साइट्स पर रखी जाएगी कड़ी नजर
बक्सर खबर । तीन दिन बाद 21 तारीख यानी आज रात बारह बजे से इन्टरनेट सेवा बहाल हो जाएगी। सूत्रों की माने तो सभी टेलीकॉम कंपनियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। वही प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश जारी भी दिया गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर चुका है। खास कर सोशल मीडिया पर पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेंगी। विशेषकर फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप पर ।
आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर सख्त कार्रवाई का निर्देश है।गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर उठे बवाल के बाद 17 जून की रात से ही राज्य के 20 जिलों में इन्टरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। इससे इंटरनेट पर आधारित आम जीवन जनजीवन को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही यह भी जान लेना बेहद जरूरी है इस सुविधा का उपयोग सकारात्मक हो। किसी के भड़काऊ अथवा बहकावे वाले मैसेज को इग्नोर करें।