-जिले के सभी प्रखंड शिक्षा संसाधन केन्द्रों का रोस्टर जारी
बक्सर खबर। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष याचिका दायर की गई थी। इसको लेकर शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग ने जून में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार 6 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं को जांच शिविर में प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार 22 जून को चक्की बीआरसी, 23 को चौगाई, 24 को केसठ,
25 को चौसा बीआरसी, 27 को ब्रह्मपुर, 28 को डुमरांव, 29 को इटाढ़ी, 30 जून को राजपुर के प्रखंड शिक्षा संसाधन केन्द्र पर शिविर लगेगा। एक जुलाई को सिमरी बीआरसी, दो को नावानगर, 04 को बक्सर में शिविर लगेगा। शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया गया है। डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को बुनियाद केन्द्र बक्सर में स्वावलम्बन पोर्टल पर कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर इस कार्य को पूरा किया जाए। इस कार्य में शिक्षा विभाग के अलावा आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे।