केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बंगाल ‘टाइगर’ को लिया गोद, नाम दिया ‘अग्निवीर’

0
340

– बोले केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे पर्यावरण संतुलन में जीव जंतुओं की प्रमुख भूमिका, उनका संरक्षण जरूरी
बक्सर खबर। केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बंगाल सफारी नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल्स पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने एक साल के टाइगर(बाघ) को 1 साल के लिए गोद लिया व उसे ‘अग्निवीर’ का नाम दिया। गंगटोक से आने के क्रम में उन्होंने सफारी का निरीक्षण किया। इस दौरान एडॉप्शन प्रोग्राम(गोद अभियान) के तहत लोगों में जागरूकता के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने टाइगर को गोद लिया। उन्होंने कहा कि मैंने केदारनाथ धाम में प्रकृति का रौद्र रूप देखा है। प्रकृति के संरक्षण के लिए सभी को जागरूक रहना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाएं न हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए व्यापक कदम उठाएं हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों में जागरूकता के साथ केदारनाथ त्रासदी के हुतात्माओं की याद में टाइगर गोद लिया हूं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन में जीव जंतुओं की प्रमुख भूमिका है। उनका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने बताया कि एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत 70 लोगों ने यहां जानवर गोद लिया है। मैंने टाइगर के रखरखाव के लिए 2 लाख का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया। पीसीसीएफ पश्चिम बंगाल सौमित्रा दास गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास से अन्य लोग भी टाइगर को गोद लेने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बंगाल सफारी निरीक्षण के दौरान आईजी आईआरओ कोलकाता सोमादास, डीएफओ वाइल्ड लाइफ दार्जिलिंग हरीश, बंगाल सफारी नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल्स पार्क की सहायक निदेशक अनुराधा राय, नम्रता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here