-11 प्रखंड की 23 पंचायतों में जांच को पहुंचे पदाधिकारी
बक्सर खबर। साप्ताहिक निरीक्षण अभियान के दौरान गुरुवार को जिले के सभी अधिकारी पंचायतों में पहुंचे। सूचना के अनुसार जिले के 11 प्रखंड की 23 पंचायतों में जांच का क्रम चला। जबकि जिलाधिकारी अमन समीर बक्सर-कोइलवर तटबंध का जायजा लेने गए। सूचना के अनुसार डीडीसी महेन्द्र पाल ने महदह पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों ने अस्पताल के बारे में जाना।
भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव के द्वारा डुमरांव प्रखंड के चिलहरी पंचायत में, वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत, चौसा प्रखंड के चुन्नी पंचायत, सहायक एसडीएम द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर पंचायत, डुमराव प्रखंड के कुशलपुर पंचायत, अरियांव पंचायत, आईसीडीएस पदाधिकारी द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के योगियां कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा चौगाई प्रखंड के मुरार पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। बीडीयो चौसा द्वारा प्रखंड की सिकरौल पंचायत, बीडीओ राजपुर द्वारा प्रखंड की बन्नी पंचायत, बीडीओ इटाढ़ी द्वारा प्रखंड के बसावकला पंचायत, बीडीओ डुमरांव द्वारा प्रखंड के मुंगाव पंचायत, बीडीओ सिमरी द्वारा प्रखंड के केशोपुर पंचायत, बीडीओ चक्की द्वारा प्रखंड के जवही दियर पंचायत, बीडीओ ब्रह्मपुर द्वारा प्रखंड के उतरी ननीजोर पंचायत, बीडीओ चौगाई के द्वारा प्रखण्ड के मसरिहां पंचायत, बीडीओ केसठ के द्वारा नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में तथा बीडीओ नावानगर द्वारा प्रखंड के रूपसागर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच की गई।