-तीर्थयात्री करेंगे प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली का दर्शन
बक्सर खबर। भारत भ्रमण पर निकली भारत गौरव ट्रेन शनिवार की सुबह बक्सर पहुंचेगी। सुबह 4:45 में उसका आगमन अप लाइन पर होगा। इसमें लगभग पांच सौ श्रद्धालु तीर्थयात्री बक्सर के पौराणिक स्थलों को देखने पहुंच रहे हैं। जो बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट आएंगे। वहां स्नान के उपरांत रामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंग। उसके उपरांत नौ लखा मंदिर व वामनेश्वर धाम तक ले जाया जाएगा। उनके आगमन को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जिला प्रशासन को पत्र लिख इन स्थानों पर साफ-सफाई करने का निर्देश दिया हैं।
उनके द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सुबह वे स्वयं तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए स्टेशन पर उपलब्ध हरेंगे। यहां से वापसी के दौरान सभी को नगर भवन में थोड़ी देर के लिए विश्राम कराया जाएगा। जहां उन्हें बक्सर का प्रतीक चिह्न दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ राम कर्मभूमि न्यास द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बक्सर के महत्व से जुड़ा पत्रक प्रदान करेगा। श्रद्धालु यहां से पुन: ट्रेन द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उनका सर्वाधिक समय रामरेखा घाट पर गुजरेगा। इस लिए जरूरी है, रामेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग के आस-पास गंदगी व अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार अपने शहर के गौरव का ध्यान रखते हुए थोड़ा संयम बरतें।