-दो शिक्षक निलंबित, आंगनबाड़ी सेविका चयन मुक्त
बक्सर खबर। सरकारी फरमान पर शुरू हुए साप्ताहिक जांच अभियान का असर जिले में दिखने लगा है। बीते दिन बक्सर प्रखंड में स्कूलों सघन निरीक्षण किया गया था। इस कड़ी में 30 स्कूलों पर गाज गिरी है। वहीं शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक में दो शिक्षकों को निलंबित किए जाने की बात सामने आई है। एक आंगनबाड़ी सेविका को भी चयन मुक्त करने का आदेश दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को सदर प्रखंड में हुई जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय हुकहा, प्राथमिक विद्यालय चक्रहंसी, मध्य विद्यालय गाछीटोला, प्राथमिक विद्यालय पडरी, मध्य विद्यालय कुलहरिया बंद पाए गए थे।
इन पांच संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान अन्य 25 विद्यालय पर अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने आदेश दिया है। अगर इन विद्यालयों के शिक्षक पुन: ऐसी गलती करते पाए जाते हैं। तो उनके खिलाफ ठोस विभागीय कार्रवाई हो। डुमराव प्रखंड अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय अरियांव के अतिथि शिक्षक को चयन मुक्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
कुछ दिनों पूर्व डीएम अमन समीर ने राजपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गोवर्धनपुर का निरीक्षण किया था। वहां के शिक्षक को निलंबित करने एवं एमडीएम के परिवर्तन मूल्य की राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा डीएम ने 13 अप्रैल को डुमरांव प्रखंड के अरियांव पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र संख्या 77 का निरीक्षण किया था। वहां अनियमितता सामने आई थी। पुन: 19 मई को डीएम के निर्देश पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें लापरवाही सामने आई। कार्यशैली में कोई सुधार नहीं पाया जाने के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बक्सर के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 77, दक्षिण अनुसूचित जाति टोला अरियाव की सेविका गीता कुमारी को चयनमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।