‌‌‌ जल निकासी को लेकर डीएम ने दिया सख्त आदेश

0
820

-नगर परिषद ने जारी कर रखा है हेल्पलाइन नंबर
बक्सर । शहर में जलजमाव की समस्या विकराल होती जा रही है। घनी होती आबादी के कारण परेशानी और बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को तो एक वार्ड सदस्य मोबाइल टावर जा चढ़े और नीचे कूदने की धमकी दे सबके होश उड़ा दिए। इसको लेकर एक तरफ नगर परिषद ने तत्काल कार्रवाई कर उन्हें नीचे उतार लिया। लेकिन, लेकिन, दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने भी सख्त आदेश जारी किया है। क्योंकि पिछले दो दिनों में हुई जोरदार बारिश के बाद शहर के कई पुराने मोहल्लों में पानी जमा हो गया है।

इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है। नगर परिषद द्वारा उन इलाकों का निरीक्षण किया जाए। जहां पानी जमा हो रहा है। और उसकी निकासी कहां से होगी। स्थान चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। वहीं पूछने पर नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने कहा कि हमारे यहां हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 9472259371, पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा हेल्प डेस्क व शिकायती काउंटर है। वहां आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here