-रेल पुलिस की सतर्कता से बरामद हुई लाखों की शराब
बक्सर खबर। पुलिस सड़क मार्ग पर लगातार जांच अभियान चला रही है। तस्करी करने वाले पकड़े भी जा रहे हैं। लेकिन, सबका ध्यान सड़क मार्ग पर है। सीमा पर सख्ती है। इसी बीच ट्रेन में भी तस्करी का जबरदस्त खेल चल रहा है। इसकी कलई शनिवार को चले तलाशी अभियान से खुल गई। रेल पुलिस की टीम ने शनिवार को हमसफर एक्सप्रेस से लाखों रुपये मूल्य की शराब बरामद की। तलाशी अभियान आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से चलाया गया। इसकी सूचना देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे को सूचना मिली। ट्रेन की कुछमन स्टेशन पर कुछ लोगों ने बार-बार चेन पुलिंग की।
जांच के लिए रास्ते में दिलदारनगर से आरपीएफ की टीम सवार हुई। जांच शुरू हुई तो पता चला ट्रेन में जहां-तहां विदेशी शराब छिपाकर रखी गई है। इतने में ट्रेन बक्सर पहुंच गई। यहां से आरपीएफ व जीआरपी की टीम उसमें सवार हुई। तलाशी अभियान के दौरान तीन लोग पकड़े गए। इनके कब्जे से 63 बोतल व्हिस्की, 491 पीस 8 PM टेट्रा-पैक व्हिस्की, 22 cane beer रघुनाथपुर स्टेशन पर ही शराब की पूरी खेप को उतरवाते हुए बक्सर लाया गया। उसे जीआरपी को सौंप दिया गया। जब्त शराब की कीमत लाखों में है। पकड़े गए तस्करों के नाम सतीश कुमार बिहटा, प्रियांशु कुमार पालिगंज, राज कुमार रानी तालाब, सभी जिला पटना के निवासी हैं।