– कैदियों की सुनी गई समस्याएं, निदान के लिए दिए गए निर्देश
बक्सर खबर। केंद्रीय जेल में गुरुवार को डीएम और एसपी ने जनता दरबार लगाया। जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह समेत जिले के सभी आला अधिकारी जेल में दाखिल हुए। सभी सजायाफ्ता बंदियों को एक जगह एकत्र किया गया। फिर बारी बारी से उनकी बातें सुनी गई। अस्पताल की व्यवस्था, शौचालय एवं मिलने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर कुछ बंदियों ने अपनी शिकायत रखी।
हालांकि शिकायत के क्रम में व्यक्तिगत शिकायतों को तवज्जो नहीं दी गई। लेकिन जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जिन कैदियों ने अपनी बात रखी उसको लेकर जेल अधीक्षक एवं जेलर को आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्हें कानून संबंधी सहायता उपलब्ध कराने एवं समय-समय पर उनके लिए योग व्यायाम आदि कराने की बातें भी कहीं। केंद्रीय जेल में लगभग 1000 से अधिक बंदी हैं। भवन बहुत पुराना है इसलिए कुछ आवश्यक संसाधनों के विस्तार पर भी चर्चा हुई। फिलहाल जिलाधिकारी का जनता दरबार केंद्रीय जेल में जारी है।