– आरपीएफ ने वीडियो फुटेज के आधार पर की पहचान, भेजे गए जेल
बक्सर खबर। अग्निवीर योजना का योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने 15 एवं 16 जून को बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान विरोध उग्र हुआ और कुछ लोगों ने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। इसके खिलाफ आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की थी। उस मामले में आरोपी आठ युवकों को रेल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार रोहित कुमार, जहांगीर आलम, गौतम कुमार पाठक, पवन कुमार, मुन्ना चौधरी, राजा चौधरी, साहिल कुमार व विनय कुमार पाल इस आरोप में जेल भेजे गए हैं। अन्य की तलाश जारी है। हालांकि कुछ गिरफ्तारी पहले भी हुई थी।