– परिषद की गौरव शाली संस्कृति पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद की बक्सर नगर इकाई के द्वारा किला मैदान में स्वामी विवेकानंद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच किलोमीटर मैराथन दौड़, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़ के साथ-साथ वॉलीबॉल एवं कबड्डी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग। कार्यक्रम का उद्घाटन एबीवीपी के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर भारत चौबे एवं नगर मंत्री अंकुश पांडे ने झंडोत्तोलन कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में नील हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुनील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बक्सर नगर परिषद के निवर्तमान उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह, डॉ राजेश सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर भरत चौबे ने कहा की विद्यार्थी परिषद भारत की महान संस्कृति और गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखने के प्रति संकल्पित, संस्कारित और राष्ट्रभक्त छात्र – युवा शक्ति की प्रतीक है। विगत सात दशकों से विद्यार्थी परिषद देश के महाविद्यालय परिसरों में छात्र हितों के साथ-साथ देश समाज के विविध मुद्दों पर रचनात्मक छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर राष्ट्रभक्त युवा पीढ़ी के निर्माण में सतत गतिशील है।
5 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 243 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पवन राजभर, द्वितीय स्थान पर उमेश यादव तथा तृतीय स्थान पर राजा यादव ने प्राप्त किया। जिन्हें पुरस्कार स्वरूप स्मृती चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा नगद राशि प्रदान की गई। मैराथन दौड़ के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रुपा कुमारी, द्वितीय स्थान पर लाली कुमारी तथा तृतीय स्थान पर दीपा रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कुल में 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विक्की यादव, द्वितीय स्थान पर सतवीर सिंह तथा तृतीय स्थान पर अंगद भारती रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पुजा कुमारी, द्वितीय स्थान पर ज्योति कुमारी तथा तृतीय स्थान पर बिट्टू शर्मा रहीं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कुल में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बालक में प्रथम स्थान पर धर्मेन्द्र कुमार,द्वितीय स्थान पर सतवीर सिंह तथा तृतीय स्थान पर गोलु कुमार रहें जिन्हें पुरस्कार स्वरूप स्मृती चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,मेडल दिया गया।
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कुल में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सूनिल पाल, द्वितीय स्थान पर अखिलेश यादव तथा तृतीय स्थान पर रोहित यादव रहें। वालीबॉल में चार टिमें : सोमेश्वर स्थान, चक्रहंसी, मारुती कॉलोनी तथा सिमरी ने भाग लिया। जिसमें मारुती कॉलोनी विजेता तथा चक्रहंसी उपविजेता रही ,जिन्हें ट्रॉफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। कबड्डी बालक वर्ग में चार टिमें : चीनी मिल, एमपी हाई स्कूल, चुरामनपुर तथा दलसागर ने भाग लिया। जिसमें एमपी हाई स्कूल विजेता तथा चीनी मिल उपविजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में 2 टिमें : एमपी हाई स्कूल तथा बिहार पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। जिसमें एमपी हाई स्कूल विजेता तथा बिहार पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। कार्यक्रम के दौरान शुभम राय, अविनाश पाण्डेय, राहुल, अमित, शशि, समीर प्रताप सिंह, नीरज, प्रियांशु, विराज, अंगद, गजेन्द्र, गोल्डी कुमारी, पुजा कुमारी, आंचल, स्वेता, अंशिका, संगीता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।