– चौसा थर्मल पावर के लिए लाया जा रहा है सामान
बक्सर खबर। गंगा के रास्ते चौसा थर्मल पावर के लिए बिजली के उपकरण लाए जा रहे हैं। इसके लिए मिश्रवलिया गांव के समीप गंगा में छोटा बंदरगाह बनाया गया है। फिलहाल यहां गंगा के रास्ते पानी के जहाज से पांच सौ टन का टरबाइन मंगाया गया है। जो बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाएगा। सूचना के अनुसार थर्मल पावर में दो यूनिट लगनी है। पहली यूनिट जनवरी 2023 में चालू हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखकर सारा काम हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें। चौसा में 1320 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि यह ताप विद्युत घर है। जिसके लिए कोयले की जरूरत होगी। यहां के लिए अलग से रेल लाइन भी बिछाई जानी है। जिससे परिसर में कोयले की आपूर्ति हो सके। फिलहाल मिश्रवलिया के हादीपुर घाट पर पानी के जहाज से सारे बहुत से उपकरण पहुंचे हैं। जिन्हें ट्रकों के माध्यम से थर्मल पावर ले जाया जा रहा है। आपको बता दें, जब कैमूर के मोहनिया में पावर स्टेशन बना था। तब दो हजार केवी का पावर सेवर ट्रांसफार्मर भी इसी जगह उतारा गया था।