रोजगार के लिए ही नहीं शिक्षा आत्म प्रकाश के लिए जरुरी : निलय उपाध्याय

0
84

– विद्या मंदिर में प्रचार विभाग की हुई बैठक
बक्सर खबर। शहर के नया बाजार में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में मंगलवार को बक्सर एवं भोजपुर जिले में चलने वाले सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों के प्रचार विभाग के आचार्यों की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव राकेश राय व संचालन सुजीत सिन्हा ने किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भोजपुर विभाग के प्रचार प्रमुख गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक की प्रस्तावना विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने रखी।

कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं कवि निलय उपाध्याय ने कहा शिक्षा सिर्फ रोजगार के लिए नहीं है। वह आत्मप्रकाश वाली होनी चाहिए। वह व्यक्ति को कभी अंधकार में नहीं जाने देती। क्योंकि जब सारे प्रकाश पुंज ओझल हो जाते हैं। तो वही साथ देती है। उन्होंने सनातन शिक्षा पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा शिक्षा ज्ञान के लिए होनी चाहिए। जो व्यक्ति इस बात का बोध कराए। वह सिर्फ परिवार के प्रति ही नहीं समाज व अपने कर्तव्य के लिए भी जवाबदेह है। पत्रकार मंगलेश तिवारी ने मीडिया की भूमिका पर विस्तार से अपना विचार रखा।

प्रचार विभाग की बैठक में शामिल अध्यापक

बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा कि विद्या भारती के अच्छे कार्यों को समाज के प्रति ले जाकर जागरूक करने की जरूरत है। वही विशिष्ट अतिथि प्रचार विभाग के प्रांतीय संयोजक राकेश नारायण अंबष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में संचार के विभिन्न साधनों को अपनाकर समाज को बेहतर चीज प्रस्तुत करने का मौका मिला है। इसके अलावा अखिल भारतीय स्तर तक के कार्यक्रमों पर विस्तार चिंतन मंथन किया गया। बैठक में भोजपुर एवं बक्सर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों से 28 शिक्षक शामिल हुए। मौके पर रामजी प्रसाद सिन्हा, विमल पांडेय, पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह, रवि मिश्रा, पूनम देवी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, विकास दुबे, ईश्वर चंद्र, कुणाल कुमार, राजदीप कुमार, अनिल सिंह, मदन पांडेय, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here