– न्यायालय के समक्ष कहा हमारे लिए सभी आदरणीय
बक्सर खबर। भोजपुर के मशहूर गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू मंगलवार को न्यायालय में उपस्थित हुए। उनके विरूद्ध जातीय टिप्पणी करने को लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसी मामले में जमानत के लिए मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए। उनके अधिवक्ता सरोज उपाध्याय ने कहा कि मुकदमा संख्या 51/22 में उन्हें जमानत मिल गई है। वहीं कल्लू ने मीडिया से कहा कि एक स्टेज शो के दौरान दो कलाकारों के मध्य मुकाबला हो रहा था। उसी गीत को लेकर किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
जबकि हम पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर इसके लिए क्षमा मांग चुके हैं। किसी को अपमानित करने की भावना ही हमारे मन में नहीं है। इस लिए आज भी हम कहते हैं। कलाकार के लिए हर व्यक्ति आदरणीय है। उस गीत के वजह से जिसके मन को ठेस लगी हो। हम आज भी उसके लिए माफी मांगते हैं, खेद प्रकट करते हैं। पाठकों को बता दें कि पूर्व जिला पार्षद व अधिवक्ता मनोज यादव ने यह शिकायत मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई थी। जो चौसा के रहने वाले हैं।