चौसा में लगा डीएम का जनता दरबार, पहुंचे 130 मामले

0
75

-सभी बीडीओ को पंचायत स्तर पर दरबार लगाने का निर्देश
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार 15 जुलाई को जिलाधिकारी अमन समीर ने जनता दरबार लगाया। उनके सामने विभिन्न विभागों के कुल 130 आवेदन आए। जिसमें से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 67, डीआरडीए के 9, विद्युत के 8, पंचायत से 12, भू अर्जन से 6, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर से 2, आपूर्ति से 6, शिक्षा विभाग से 4, डीपीओ आईसीडीएस से 3, सामाजिक सुरक्षा से 2, आपदा से 1, एमडीएम से 1, गंगा पम्प से 2, ग्रामीण कार्य विभाग से एक, कृषि विभाग से तीन, लोक शिकायत से एक, स्वास्थ्य विभाग के दो आवेदन आए।

जनता दरबार में संबंधित विभागों का स्टॉल लगा था। जहां आवेदन भेजे गए। कुछ लोगों ने राशन कार्ड के लिए संपर्क किया। जिलाधिकारी ने कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। चौसा में प्रस्तावित श्मशान घाट, को मेन रोड से जोड़ने के लिए रास्ते में आने वाली भूमि से संबंधित सभी रैयतों को कल दिनांक 16 जुलाई 2022 को 3:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया।

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देते डीएम अमन समीर

जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। आपको बता दें कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश जारी किया गया है। वे प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करें। जिससे समस्याओं का निदान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here