-रविवार से ही नगर में बढ़ा दी जाएगी सख्ती
बक्सर खबर। सावन का माह शुरू हो गया है। ऐसे में प्रत्येक रविवार को बक्सर में भीड़ होती है। सबसे ज्यादा लोग रामरेखा घाट पहुंचते हैं। जहां से जल लेकर ब्रह्मपुर के श्रद्धालु रवाना होते हैं। ऐसे में शहर में आवागमन की समस्या पैदा न हो। श्रद्धालुओं को भी जाम न झेलना पड़े। इस पर चर्चा के लिए शनिवार को सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नगर कोतवाल दिनेश मलाकार, औद्योगिक के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व ट्रैफिक इंजार्च शामिल हुए।
उन्हें बताया गया रामरेखा घाट पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को जरुरत के अनुसार बड़े वाहनों को अधिकतम ज्योति चौक तक प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसी गाड़ियों को बाजार समिति मैदान में भेज दिया जाएगा। दोपहिया वाहनों का प्रवेश अधिकतम थाना चौक तक होगा। थाना चौक से रामरेखा घाट तक कोई भी दोपहिया वाहन नहीं जा पायेगा। रामरेखा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जाएगी। रामरेखा घाट पर लाइटिंग और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी।