– टीम द्वारा हर सप्ताह किया जाता है पौधारोपण
बक्सर खबर। प्रकृति पूरी मानव जाति का संवर्द्धन करती है। इस लिए हर इंसान को उसकी रक्षा करनी चाहिए। यह तभी संभव है जब हमारे अंदर प्रकृति के प्रति प्रेम और उसके महत्व की जानकारी हो। इसकी चर्चा करते हुए अंखुआ टीम के सदस्य शिवम् पाठक ने बताया कि आज रविवार को 100 वां सप्ताह पूरा होने के अवसर पर टीम के सदस्यों द्वारा पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए। अंखुआ टीम द्वारा आज संकल्प लिया गया कि हम सभी हमेशा पौधे लगाते रहेंगे।
अब तक बक्सर शहर में अलग-अलग जगहों पर 250 से ज्यादा पौधे लगाए गए और उनमें से बहुत पेड़ का स्वरूप ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों का घेराव कर दिया जाता है और जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते, उनकी लगतार देखरेख होती है। वरिष्ठ सदस्य कन्हैया मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है प्रकृति को संतुलन रखने का सबसे उत्तम उपाय पौधारोपण करना है। इस अवसर पर सदस्य चन्दन कत्यान और अन्य सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान राजीव रंजन, राजेश कुमार, शिवम पाठक, नित्यानंद पाठक, आशुतोष दुबे, सुनील कुमार, डब्लू कुमार, रोहित उपाध्याय, रियान कुमार, ब्रजेश कुमार उपस्थिति रहे।