‌‌‌पिता-पुत्र गए थे दवा कराने, पीछे से चोरों ने कर दिया हाथ साफ

0
607

-गांव वालों ने चोर को देखा तो मचाया शोर, एक ही हुई पहचान
बक्सर खबर। घर खाली जानकर चोरों ने रविवार की शाम हाथ साफ कर दिया। लेकिन, वहां से निकल भागने से पहले ही आस-पास के लोगों की उनपर नजर पड़ गई। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वे भाग खड़े हुए। घटना राजपुर थाना के सिसराढ़ गांव की है। गृह स्वामी सत्यनारायण चौबे के पुत्र अजीत कुमार ने इसकी शिकायत सोमवार को राजपुर थाने में दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता जी बीमार थे। मैं पिछले कुछ वर्ष से वाराणसी में रहता हूं।

10 जुलाई को मैं गांव आया और मां-पिता को वहां ले गया। 17 जुलाई की शाम घर में चोरी हो गई। शाम साढ़े सात बजे लोगों ने फोन पर इसकी सूचना दी। मैं वहां से भागा-भागा रात को ही गांव आ गया। मुख्य गेट पर लगाया ताला पहले की तरह बंद था। लेकिन, अंदर जाकर देखा तो कमरों की कुंडी टूटी हुई थी। चोर घर का कीमती सामान ले भाग हैं। जिनमें एक सोने की चेन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र आदि शामिल है। उनके अनुसार दो लाख से अधिक की चोरी हुई हैं। पुलिस को उन्होंने एक व्यक्ति का नाम भी बताया है। जिसे गांव के लोगों ने छत के रास्ते भागते हुए देखा था। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here