मंत्री ने किया न्यायालय के समक्ष समर्पण, मिली जमानत

0
1134

-समय से उपस्थित न होने के कारण जारी हुआ था वारंट
बक्सर खबर। केन्द्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे मंगलवार को न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए। क्योंकि उनके खिलाफ 2019 में दर्ज चुनाव आदर्श आचार संहिता से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं ने बताया कि पहले भी उन्हें जमानत मिली थी। लेकिन, पिछली दो सुनवाई पर वे उपस्थित नहीं हुए थे।

इस वजह उनकी जमानत रद्द करते हुए वारंट जारी किया गया था। मंगलवार को वे से ए सीजेएम सह सांसद विधायक मामलों की विशेष न्यायाधीश अंजलि की कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। उनके अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय ने अपने मुवक्किल का पक्ष रखा। साथ ही न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने की जानकारी दी। इसके उपरांत उन्हें जमानत स्वीकृत कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here