-पर्यटन विभाग के कार्यक्रम के अतिथि होंगे उप मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर में पर्यटन विभाग द्वारा नौ करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। इसके तहत बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास कई प्रोजेक्टर पूरे किए जाने हैं। 21 जुलाई को इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सूचना के अनुसार कार्यक्रम साढ़े 11:30 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति विधान परिषद हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद करेंगे। ब्रह्मेश्वर मंदिर को लेकर पिछले दिनों डीएम अमन समीर ने जानकारी दी थी। इसके तहत तालाब का सौन्दर्यीकरण, पास में पार्क, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण होना है। बीते दिन मंगलवार को वहां केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और बताया कि यहां केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से योजनाओं का शिलान्यास होगा।