-पर्यटन विभाग से ब्रह्ममेश्वर धाम मंदिर के लिए योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास
बक्सर खबर। बक्सर जिले के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। अब बक्सर के ब्रहमपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ धाम का कायाकल्प बहुत जल्द होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऑनलाइन के माध्यम से यहां होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। जिस पर पर्यटन विभाग नौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जुड़े।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की। ब्रह्मपुर के समीप स्थित रघुनाथपुर स्टेशन का नाम ब्रह्मेश्वर धाम स्टेशन किया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री राजधानी से ऑनलाइन थे। लेकिन, मंदिर परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, झारखंड के विधायक सरयू राय, एमएलसी राधा चरण सेठ, ब्रह्मपुर के स्थानीय विधायक व डीएम, एसपी आदि उपस्थित रहे।