-जिलाधिकारी के आदेश पर पंचायत स्तर चल रहा है कार्यक्रम
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के धनसोई पंचायत भवन पर शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन करने की तैयारी थी। हालांकि उम्मीद के अनुरूप शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जनता दरबार में कुल सात आवेदन ही आए। जिसमें चार आवेदन राशन कार्ड की समस्या को लेकर थे। धनसोई गांव की रहने वाली जानकी देवी, लक्ष्मीना देवी, कालिका कुंअर, अंजू कुमारी, गुलाबी देवी सहित अन्य लोगों का कहना था कि राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन करने के दो से तीन माह बाद भी राशन कार्ड नहीं बना।
जिसके चलते समस्या हो रही है। वही, अमरपुर गांव के वार्ड प्रतिनिधि सुरेश यादव ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ख भरने के बाद भी नाम नहीं जुड़ने की शिकायत की। मौके पर उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती ने कहा कि नाम जोड़ने वाला सारा आवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेज दिया गया है, बहुत ही जल्द नाम जुड़ जायेंगे। वही अमरपुर गांव के जीतेन्द्र राम ने कहा कि आवास की सूची से मेरा नाम कट गया नाम कब तक जुड़ेगा, इस दौरान आवास सहायक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नाम सिस्टम से कटा है, नाम जोड़ने के लिए अनुशंसा की गई है।
गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने की पीड़ा झेल रहे किसान खेत की रोपनी छोड़ जनता दरबार में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे। कुछ किसान गेहूं जलने की शिकायत लेकर आए थे। उनका सवाल था, सीओ ने जांच की और मुआवजा आज तक नहीं मिला। कौन दोषी है, अधिकारियों ने कहा आपदा विभाग से संपर्क किया जाएगा। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद, ब्लॉक कॉर्डिनेटर रूपेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार संजय कुमार ओझा, पीएचडी जेई, कृषि समन्वयक राकेश कुमार कुणाल, बीईओ गंगा नारायण साहू, बीआरसी विनोद कुमार पाण्डेय, रोजगार सेवक राजेश कुमार, विकास मित्र कुमारी कांति, मुखिया तुलसी साह, सरपंच संतोष माली, उपमुखिया उमेश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सिंह, बरमेश्वर सिंह, सुरेश यादव, फूलकुमारी देवी, सुदर्शन सिंह, रचना देवी, अशोक कुमार सिंह, डा. वीके सिंह आदि मौजूद थे।