-निबंधन पदाधिकारी को जारी किया नोटिस, कहा रजिस्ट्री से पहले स्वयं करें जांच
बक्सर खबर। खास महाल की भूमि पर डीएम एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने निबंधन पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है। ऐसी किसी भी भूमि की रजिस्ट्री करने से पहले वे स्वयं स्थल का निरीक्षण करें। उसके उपरांत ही आगे की कार्रवाई हो। साथ ही सभी अंचल पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है गया पिछले दो माह के दौरान
जहां भी इस तरह की भूमि का निबंधन हुआ है। उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जाए। आपको बता दें कि शहर में किला के आस-पास, पीपी रोड के दोनों तरफ व मेन रोड में सिंडिकेट नहर तक अधिकांश भूमि खास महाल के नाम से पूर्व में अंकित रही है। इसको लेकर पहले भी कई मर्तबा रिपोर्ट तलब की जा चुकी है। एक बार फिर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद सरगर्मी बढ़ी है। इसकी क्या वजह है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होने की उम्मीद है।