‌‌‌ केसठ प्रखंड में घर-घर कूड़ा उठाव की हुई शुरुआत

0
316

-लोगों के मध्य बांटे गए कूड़ेदान, जिप अध्यक्ष व डीडीसी ने की शुरुआत
बक्सर खबर। पंचायत स्तर पर सरकार स्वच्छता का अभियान प्रारंभ हो गया है। जिले की कई पंचायतों का चयन पहले चरण के लिए किया गया है। इसका विधिवत शुभारंभ सोमवार को जिले के सबसे छोटे केसठ प्रखंड से हुआ। यहां की तीन पंचायतों में यह अभियान चलेगा। साथ ही साथ जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया। आप लोगों को जागरूक करें। प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। साथ ही सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग बाल्टी में रखें।

जब कूड़ा उठाव की गाड़ी आए तो उसमें डालें। केसठ में स्थित कन्या पाठशाला के प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें जिला परिषद की अध्यक्ष विद्या भारती व उप विकास आयुक्त डा महेन्द्र पाल उपस्थित रहे। पंचायत के मुखिया अरविंद यादव उर्फ गामा ने कहा कि तीन माह के अंदर पंचायत को स्वच्छ बनाने का उनका लक्ष्य है। पहले भी जब ओडीएफ का अभियान चला था। तब डीएम रमण कुमार के समय में यह प्रखंड पहला ओडीएफ प्रखंड बना था।

कूड़ा संग्रह वाहन को हरी झंड़ी दिखा रवाना करते डीडीसी व अन्य

जिप अध्यक्ष ने महिलाओं और ग्रामीणों से आग्रह किया कि आप लोग खुले में शौच न करें। अपने घर और आस-पास के परिवेश को साफ रखें। डीडीसी ने कहा कि व्यापक तौर पर कई पंचायतों में यह अभियान शुरू होने वाला है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। मौके पर केसठ पंचायत, रामपुर पंचायत व कतिकनार के प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित हुए। जिनके मध्य नीले और हरे रंग के दो-दो कूड़ेदान का वितरण किया गया। इस दौरान बसंत पांडेय, स्थानीय प्रमुख, सरपंच, जिला परिषद के सदस्य बंटी शाही, राजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here