‌‌‌अवैध हथियार के संग एक गिरफ्तार, पूछताछ के लिए कई हिरासत में

0
687

-सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के लिए हुआ था लोगों का जुटान
बक्सर खबर। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के लिए बभनवलियां गांव में सोमवार की शाम असामाजिक तत्वों का जुटान हुआ था। वहां अवैध असलहे लेकर कुछ लोग मौजूद थे। वे गांव के कुछ लोगों को धमका भी रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने धनसोई थाने को दी। पुलिस ने मौके पर धावा बोला। हालांकि इस दौरान एक मनबढ़ युवक ने पुलिस पर ही पिस्तौल तान दी। लेकिन, पुलिस वालों ने उसे रगेदकर पकड़ लिया। उसका हथियार भी जब्त कर लिया गया।

सूचना के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन, पूछने पर इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। इस बाबत पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि इसी गांव के लक्ष्मण राम उर्फ माना राम ने लोगों का जुटान किया था। वह एक भूमि पर कब्जे के फिराक में है, जो सरकारी है। लेकिन, ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं। लोगों में भय पैदा करने के लिए उसने असामाजिक लोगों को एकत्र किया था। लेकिन, पुलिस ने उसके मनसुबे पर पानी फेर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here