-अग्निपथ योजना के विरोध में किया था उग्र प्रदर्शन
बक्सर खबर। अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान डुमरांव स्टेशन पर 16 एवं 17 जून को तोड़फोड़ करने वाले चार युवकों को आरपीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल के द्वारा लगातार उपद्रवियों की खोजबीन कर घटना के दिन के वीडियो फोटो एकत्र किया। उसी के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान की गई। फिलहाल चार उपद्रवी पकड़े गए हैं।
जिनमें रवि कुमार पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद, ग्राम एकौना, चंदन कुमार पिता अनंत पासवान, गांव- दक्षिण टोला डुमरांव, मनोज कुमार, पिता- पप्पू चौधरी, गांव -दक्षिण टोला, डुमरांव, हर्षित राज पिता धनजी प्रसाद गांव जंगल बाजार डुमरांव शामिल हैं। इंस्पेक्टर के अनुसार सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी सर्वेश यादव एवं आरक्षी राहुल यादव आदि ने इस कार्रवाई को पूरा किया। हालांकि अभी भी कुछ अज्ञात लोगों की पहचान का सिलसिला जारी है।