– अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश, सड़क की होगी मरम्मत
बक्सर खबर। शहर के पौराणिक व महत्वपूर्ण रामरेखा घाट के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है। बुधवार को इसका जायजा लेने डीएम अमन समीर स्वयं पहुंचे। उनके आगमन से पूर्व ही वहां सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम व पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम पहुंच गई थी। डीएम ने वहां का निरीक्षण किया और एसडीओ से अतिक्रमण के स्थाई समाधान का निर्देश दिया।
एसडीएम ने बताया यहां सड़क के दोनों तरफ लोहे के खंभे लगेंगे। जिनपर चेन (सिक्कड़) भी होगी। इससे जो दुकानदार अपनी सीमा से आगे आकर रास्ते का अतिक्रमण कर लेते हैं। उस पर यथा संभव रोक लग सकेगी। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को यह निर्देश दिया गया कि इस मार्ग को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। जहां-तहां पानी भी जमा था। उस तरफ भी अधिकारियों का ध्यान दिलाया गया।
सड़क ऐसी हो कि पानी यहां न लगे। हालांकि इस पथ से अक्सर अतिक्रमण हटाया जाता रहा है। लेकिन, बार-बार दुकानदार अतिक्रमण कर लेते हैं। मजे की बात यह है कि फुटपाथी के अलावा जिन्हें सरकारी दुकानें आवंटित हैं। वे ही हद से ज्यादा आगे बढ़कर अपना बेंच, ठेला, चौकी लगा देते हैं।