गंगा में देखा गया घड़ियाल, चेतावनी जारी

0
1528

-दो दिनों से वीडियो हो रहा है वायरल
बक्सर खबर। गंगा में घड़ियाल देखा गया है। शनिवार को पहली बार इसका वीडियो सामने आया। पूछने पर ज्ञात हुआ वह दोपहर के वक्त मठिया मोहल्ला शिवपुरी के नजदीक देखा गया था। कुछ देर बाद सिद्धनाथ घाट, गोला घाट तक तैरते हुए आया। गोलाघाट के समीप आकर उसने तैरना बंद कर दिया। लोग वीडियो बना ही रहे थे। तभी वह पानी में पलटकर ओझल हो गया। वह कहां गया, यह किसी को पता नहीं है। लेकिन, इसकी चर्चा पूरे शहर में आज रविवार को भी होती दिखी।

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी लोगों से सजग रहने को कहा है। क्योंकि इन दिनों पावन सावन का माह चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कांवरिये सावधान रहें। साथ ही तट के किनारे रहने वाले लोग छोटे बच्चों को गंगा किनारे न जाने दें। लोगों से यह आग्रह किया गया है। क्योंकि गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ हैं। कई जलीय जीव पानी में आ सकते हैं। वहीं लोग आपस में चर्चा कर रहे थे। यह कहां से आया होगा। इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here