-रामरेखा घाट पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बक्सर खबर। सावन मास की तीसरी सोमवारी एक अगस्त को पड़ रही है। लेकिन, बक्सर में सोमवारी से एक दिन पहले ही कांवरियों को जत्था उमड़ पड़ता है। यहां के रामरेखा घाट से गंगा जल लेकर ब्रह्मपुर के ब्रह्मेश्वर धाम व कैमूर के गुप्ता धाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु रवाना होते हैं। रविवार को इसका प्रभाव शहर में देखने को मिला।
रामरेखा घाट का मुख्य पथ तो लोगों से पट गया था। घाट से लेकर स्टेशन तक व पीपी रोड के रास्ते गोलंबर तक कांवरियों का तांता लगा हुआ था। तस्वीरों को देखकर भी आप अनुमान लगा सकते हैं। कैसी चहल-पहल इन दिनों छोटी काशी में देखने को मिल रही है। यहां सिर्फ बक्सर ही नहीं पूरे शाहाबाद से लोग आते हैं। और सर्वाधिक भीड़ ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में देखने को मिलती है।