धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा गंगा का पानी

0
149

– तीन अगस्त को 12 बजे 57 से पहुंचा 56 मीटर
बक्सर खबर।  गंगा से राहत देने वाली खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे से पानी धीरे-धीरे नीचे की तरफ खिसकना शुरू हो गया है। इसकी रफ्तार लगभग 2 से 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे आंकी की गई है। ताजा जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह से ही पानी के कम होने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग पानी का उत्तम जलस्तर 56• 280 मीटर आ गया है। जबकि 24 घंटे पहले पानी 57 मीटर के ऊपर था।

केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों के अनुसार पिछले 1 सप्ताह से लगातार पानी बढ़ रहा था। इसकी वजह से मीडिया में भी लगातार खबर आ रही थी, चेतावनी सीमा के नजदीक पहुंचा पानी। हालांकि 2 मीटर पहले ही पानी के बढ़ने का सिलसिला थम गया। अपने जिले में चेतावनी का लेबल 59.32 मीटर निर्धारित है। 57 मीटर से ऊपर पहुंचते-पहुंचते पानी के बढ़ने का सिलसिला थम गया तब लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले 24 घंटे से पानी कम होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है अगले 4 दिनों के अंदर पानी घाटों से नीचे उतर जाएगा और गंगा के तटवर्ती इलाकों पर मंडरा रहा खतरा भी टल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here