अपर्णा, राजू रंजन ने क्रैक किया बीपीएससी

0
1193

-पहले से सीओ के रूप में कार्यरत हैं अपर्णा
बक्सर खबर। जिले के अनेक होनहार युवकों ने 66 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उसमें एक नाम अपर्णा कुमारी है। उन्होंने दूसरी बार सफलता अर्जित की है। फिलहाल वे बतौर राजस्व अधिकारी कोइलवर में कार्यरत हैं। इस बार उन्हें 162 वां रैंक मिला है। अर्पणा शिक्षक भी रहीं हैं। उनके पिता उमा शरण शर्मा सेवानिवृत शिक्षक हैं। मां रमा देवी गृहणी हैं। दो बहने सावित्री व धर्मशीला देवी शिक्षिका हैं। गर्ल्स हाई से प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर एमवी कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया।

परिवार शहर के कोइरपुरवा का मूल निवासी है। इस बार उन्हें बीपीआरओ का पद मिला है। वहीं डुमरांव अनुमंडल के नावानगर के रहने वाले राजू रंजन पुत्र राजाराम पाल को 206 वां रैंक मिला है। वे नगर विकास विभाग के लिए चयनित हुए हैं। लाखन डेहरा हाई स्कूल से पढ़े राजू फिलहाल परीक्षा की तैयारी के लिए मांता-पिता के साथ डुमरांव के सतगलिया मोहल्ले में रहते हैं। सूचना के अनुसार सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव के रहने वाले एक युवक चयन हुआ है। लेकिन, उनका पूरा ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here