-तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए अपराधी
बक्सर खबर। बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे छह अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार की आधी रात चौसा स्टेशन के समीप हुई। पकड़े गए लोगों में सभी बक्सर के ही रहने वाले हैं। लेकिन, इनमें से दो मजे अपराधी हैं। जिन्होंने दो दिन पहले यूपी में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया पकड़े गए लोगों के पास से एक देसी तमंचा, दस जिंदा कारतूस, तीन फोन, एक बाइक, 20 हजार नकद के अलावा एक पास मशीन मिली है। जो यूपी के सीएसपी संचालक की है।
पकड़े गए अपराधियों में रामबाबू महतो पुत्र रामाशंकर सिंह ग्राम चौसा, ज्योति प्रकाश कुशवाहा पुत्र मनन सिंह, ग्राम चौसा, रवि कुमार, पुत्र रामानंद सिंह, ग्राम कटघरवां, मृत्युंज कुमार, पुत्र विनोद सिंह, ग्राम चौसा, ( सभी थाना मुफस्सिल), दिव्यांशु कुमार यादव उर्फ छोटे, पुत्र सत्येन्द्र सिंह, ग्राम सुरौंधा व सन्नी कुमार पुत्र संजय सिंह, ग्राम हकीमपुर, दोनों थाना इटाढ़ी, शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इन लोगों ने ही मिलकर आठ जुलाई को बक्सर-चौसा मार्ग पर मछली व्यवसायी से 40 हजार रुपये की लूट की थी। इनमें रामबाबू महतो और दिव्यांशु यादव का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है। गुरुवार की जब पुलिस को पता चला कि स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं। जो बड़ी वारदात के फिराक में हैं। तत्काल वहां मुफस्सिल के अलावा, नगर, इटाढ़ी की पुलिस भेजा गया। अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरनाथ पांडेय कर रहे थे।