-ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन-चार लोग घायल, वाहन छोड़ भागे लोग
बक्सर खबर। भाई को राखी बांधने मायके जा रही बहन की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुखद वाकया अपराह्न साढ़े पांज बजे के लगभग सिकरौल नहर मार्ग पर हुआ। मृत शांति देवी (55) मूल रुप से गुरुदास मठिया थाना मुफस्सिल की निवासी थी। परिजनों ने बताया कि वे रेलवे गुमटी इटाढ़ी से मिठाई लेकर ऑटो द्वारा अपने मायके महदह जा रही थी। ग्यारह नंबर लॉक से लगभग 1 किलोमीटर दूर जाने पर सामने से आ रही बाइक ऑटो से टकरा गई। इनकी गति तेज थी सो दोनों वाहन पलट गए। इतने में दोनों चालक अपना-अपना वाहन छोड़ वहां से भाग गए।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की टीम घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि शांति देवी की मौत हो चुकी है। महदह के ही रहने वाले वैद्यनाथ सिंह (65) को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। एक और महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है। जिसका नाम माया देवी (42) ग्राम चुआड़, थाना कोरानसराय बताया जा रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायल लोगों में महदह की ही रहने वाले राधिका देवी (35) शामिल थी। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं पुलिस ने मौके से मिले दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। ऑटो भी मुफस्सिल थाना के महदह गांव ही बताया जा रहा है।