‌पुलिस की अवैध वसूली का‌‌ वायरल हुआ वीडियो

0
1150

-ट्रांसपोर्टर के सामने दलाल ने कबूली वसूली की बात
बक्सर खबर। बालू के ट्रकों से अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है। पुलिस इससे बचने के लिए दलालों का सहारा लेती है। ऐसा ही एक कारनामा अपने जिले के मुफस्सिल थाना से जुड़ा जनमानस के सामने आया है। जिसमें ट्रांसपोर्टर ने वसूली करने वाले दलाल को ही बंधक बना लिया। और उससे कैमरे के सामने यह कबूल कराया कि वह किसके लिए रुपये की वसूली करता है। इतना ही नहीं शिकायत करने वाले ने इसका आवेदन मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआइजी कार्यालय को भी भेज दिया है। मामला दो-तीन दिन पहले का है। आवेदन में कहा गया है।

मुफस्सिल थाने के समीप कर्मनाशा के पास ट्रक उत्तर प्रदेश की सीमा में शामिल होते हैं। वहां बिहार के ट्रकों से 500 रुपये व यूपी के ट्रकों से 1000 की वसूली होती है। हालांकि जिस पंकज सिंह ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका ट्रक संबंधित थाने ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने उनके विरूद्ध खनन विभाग को रिपोर्ट की है। जिसमें ओवर लोड, वजन की रसीद आदि न होने की बात कही गई है। कुछ चैनलों पर इसका वीडियो अपलोड भी किया गया है। फिलहाल हम थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का पक्ष ज्ञात करने का प्रयास कर रहे हैं। उसके उपरांत शिकायत करने वालों द्वारा दी गई जानकारी को विस्तार से पाठकों के सामने रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here