बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों में शिक्षा समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। लेकिन, कुछ वार्ड सदस्य ऐसे भी हैं। जो इस मौके पर छात्रों को कुछ प्रदान भी करते हैं। विशेषकर ग्रामीण स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा होनी चाहिए। भले ही इसमें उनका अपना राजनीतिक लाभ हो।
लेकिन, ऐसा करने से अच्छी परंपरा विकसित होगी और कमजोर वर्ग के छात्रों को थोड़ी मदद मिल जाएगी। सदर प्रखंड के बरुना प्राथमिक विद्यालय में वहां की वार्ड संख्या दो की सदस्य व रीमा देवी व उनके पति रविंद्र यादव ने ऐसा ही प्रयास किया। उन्होंने सभी छात्रों के मध्य कॉपी व कलम का वितरण किया।