साप्ताहिक जांच अभियान से जिले में दहशत
बक्सर खबर। सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रत्येक सप्ताह पंचायत स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को भी अधिकारियों की फौज को जिलाधिकारी ने पंचायत-पंचायत रवाना किया। डीडीसी महेन्द्र पाल से लेकर अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा आदि ने इस दौरान जांच की। सूचना के अनुसार स्कूल, पीएम आवास, नल-जल, मनरेगा सबके बारे में अधिकारियों ने जायजा लिया। डीडीसी महेन्द्र पाल ने सदर प्रखंड के दलसागर, अपर समाहर्ता ने चुरामनपुर, एसडीएम ने जगदीशपुर का जायजा लिया।
अधिकारियों ने योजनाओं के साथ विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के दौरान इस बात के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिया कि आप अपना काम बेहतर ढंग से करें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल को लेकर भी अधिकारियों ने संबंधित वार्ड सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एएसडीएम दीपक कुमार राजपुर प्रखंड के बारुपुर पंचायत गए। उन्होंने योजनाओं के बारे में लोगों से फीडबैक लिया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों से बात की।
हमारे गाँव भी आइये डिहरि मे