युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देगी टीसीएस कंपनी  

0
819

-टाटा समूह 22 दिन का प्रशिक्षण देगा नि:शुल्क
बक्सर खबर। युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए उन्हें उचित प्रशिक्षण मिलना बेहद जरुरी है। अपने जिले के युवाओं को यह प्रशिक्षण टाटा समूह की कंपनी टीसीएस नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। इसकी जानकारी नियोजन कार्यालय ने दी है। जन संपर्क विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है। टाटा समूह की कंपनी टीसीएस के सीएसआर अभियान अंतर्गत युवा रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर बक्सर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 22 दिनों की होगी। जिसमें छात्रों को प्रतिदिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क होगा। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को टीसीएस के द्वारा रोजगार सहायता प्रदान की जाएगी।

इसमें युवाओं को English Skill, Computer Skill, analytical Skill, General Skill, Mathematical Skill  से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं का मूल्यांकन होगा और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके लिए जो योग्यता है –  28 वर्ष से कम उम्र के युवा जिन्होंने 2020, 2021 एवं 2022 में स्नातक पास किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष में हो। स्नातक की परीक्षा नियमित रूप से पास किए हो। ऐसे युवा जो उपयुक्त योग्यता को पूरा करते हो, वे जिला नियोजनालय बक्सर में अपना आवेदन 28 अगस्त 2022 को शाम 5:00 बजे तक दे सकते हैं। यह प्रशिक्षण अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here