-पुलिस समेत दो वाहनों के टूटे शीशे, पथराव में सिपाही घायल
-पीड़ित परिवार को मिलेंगे 13 लाख 17 हजार का मुआवजा
बक्सर खबर। निर्माणाधीन चौसा थर्मल पावर में काम करने वाले मजदूर की शनिवार को मौत हो गई थी। पीड़ित पक्ष को मुआवजा मिले इसकी मांग को लेकर मंगलवार की सुबह नौ बजे मजदूरों का समूह सड़क पर उतर गया। सड़क के मध्य वाहन खड़ा कर मोहनपुरवा गांव के समीप बक्सर-कोचस मार्ग को जाम कर दिया गया। जाम हटाने के लिए मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची। इस दौरान उकसावे में आकर कुछ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। जिसमें मुफस्सिल थाने की सिपाही अखिलेश शाहू का सर फट गया। पुलिस की एक गाड़ी तथा एलएंडटी के एक वाहन का शीशा भी टूट गया।
हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी की बात सामने नहीं आई है। लेकिन, पुलिस की मौजूदगी में मृतक मजदूर मुनीम साहनी के परिजनों से मुआवजा पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया। जिस पर कुल 13 लाख 17 हजार 900 रुपये अदा करने की बात लिखी है। हालांकि यह समझौता सोमवार को हो गया था। क्योंकि उसी दिन सभी कामगार काम बंद हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन, मंगलवार को एक बार फिर विवाद भड़क गया। कई मजदूर नेता वहां जमा हो गए। जो 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे।
मृतक का परिवार उत्तर प्रदेश के जिला बलिया, ग्राम सुल्तानपुर का रहने वाला है। जो अपने गांव सोमवार को ही वापस लौट गया था। लेकिन, परिजन आज मंगलवार को पुन: हंगामे की सूचना पर चौसा पहुंचे। इस बीच मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चौसा में उन्हें रोक लिया। जहां पुलिस के साथ उनका समझौता हुआ। लेकिन, कुछ लोगों ने इसको भी गलत ढंग से प्रचारित किया। नतीजा आक्रोश थमने की जगह और बढ़ गया। माहौल तनाव पूर्ण होते देख दंगा वाहन समेत कई थानों की पुलिस चौसा पहुंच गई। इस बीच प्रदर्शन करने वाले भी सड़क से हट गए।
सूत्रों ने बताया कि मजदूर की मौत पर 9 लाख 12 हजार रुपये नियम के अनुरूप मुआवजा मिला। शेष तीन लाख एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने सहयोग से एकत्र कर पीड़ित परिवार को दी। इस तरह कुल 13 लाख 17 हजार 900 रुपये का बंदोबस्त हुआ। थर्मल पावर का काम देख रही एलएंडटी कंपनी ने मृतक मजदूर मुनीम साहनी के एक पुत्र को अपने यहां काम देने का आश्वासन दिया है। जबकि उनका बड़ा पुत्र पूर्व से ही उस कंपनी में काम करता है। हालांकि मजदूर की मौत किसी दुर्घटना की वजह से हुई या नहीं। इसकी गवाही देने कोई सामने नहीं आया। जबकि विभाग का कहना है, ब्रेन हेमरेज से उसकी मौत हुई थी।