-अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा पानी
बक्सर खबर। गंगा का पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है। हालांकि दोपहर दो बजे पानी का उत्तम स्तर 60.26 मीटर आंका गया है। केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटे इसमें एक सेंटीमीटर का इजाफा हो रहा है। अर्थात अगले छह घंटे में पानी खतरे के निशान को छू लेगा। अपने जिले में खतरे का निशान 60.32 मीटर है। ताजा जानकारी के अनुसार चौसा-रामगढ़ पथ पर चौसा गोला के समीप पानी चढ़ गया है।
लेकिन, वाहनों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। क्योंकि सड़क दिखाई दे रही है और महज बीस मीटर हिस्सा ही फिलहाल पानी की आगोश में है। वैसे जिला प्रशासन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं का दल वहां मौके का मुआयना करने पहुंचा था। अगर पानी और बढ़ा तो परिचालन रोका जा सकता है। जिले के दियारा इलाके से भी ऐसी ही रिपोर्ट आ रही है। कई छोटे डेरा नुमा गांव पानी से घिर गए हैं। लेकिन, लोगों का आना-जाना लगा हुआ है।