-आधा दर्जन लोग हिरासत में, कई ऑपराधिक रिकार्ड वाले
बक्सर खबर। जिले की पुलिस ने गुपचुप ऑपरेशन का अभियान चला रखा है। शुक्रवार की रात डुमरांव अनुमंडल के दो इलाकों में छापामारी हुई। एक जगह से चार अवैध असलहे व पांच लोग गिरफ्तार हुए। दूसरी कार्रवाई में दो असलहे बरामद हुए। जिसके घर से बरामदगी हुई। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली बगेन थाना के भदवर के पास कुछ आपराधिक चरित्र के लोग एकत्र हैं।
पुलिस ने योजना बना वहां धावा बोला। वहां कुल पांच लोग पकड़े गए। जिनके पास से दो देसी तमंचे व दो पिस्टल बरामद हुआ। इनके नाम सूरज भान सिंह, पिता कामेश्वर सिंह ग्राम भदवर, थाना बगेन, बिट्टू पासवान उर्फ माझिल पिता ददन पासवान, हरिचन्द्र कुमार पिता कमलेश यादव दोनों ग्राम नंदन, थाना डुमरांव, गौरीशंकर राम पिता हरेराम, विशेष यादव पिता सोमनाथ यादव, दोनों ग्राम मझरियां, थाना औद्योगिक, सभी जिला के रहने वाले हैं।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात ही एक दूसरी टीम ने सिकरौल थाना के बाबुगंज इंग्लिश गांव में छापामारी की। सूचना मिली थी इस गांव का रामनगीना सिंह अवैध हथियार का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से एक पिस्टल व एक देसी तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा 315 बोर के छह जिंदा कारतूस तथा नाइन एमएम की दो बुलेट भी मिली। बकौल एसपी पूरे अभियान का नेतृत्व डुमरांव के एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस राज कर रहे थे। जिसमें बगेन के एएसआई नवीन कुमार, सोनवर्षा के थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, सिकरौल के थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं डीआईयू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।